Hello friends.....
As you know, I always tell you the latest and the latest things, no matter what it is. In Ms-Dos, I will tell you some advance and latest command. If you have not yet followed us, then follow it quickly because I will tell such a command in DOS that you too will say fun, brother.
There is some basics command for Ms-Dos and wait my next Ms-Dos post to learn advance Ms-Dos Command-
Who needs DOS
(Disk operating system)? DOS dh t:jr fdls\
The answer to this
question is “it depends” the reason is that DOS or the disk operating system is
at the core of all windows operating systems (OS) including windows7, window xp
etc. It means that when you enter a command into your computer through the
keyboard or your mouse, window transfer the commands to the layer that lies
below the DOS layer. You can picture a four layer cake with you as the user at
the top, followed by windows, then DOS and finally the central processing unit
(CPU) of your machine.
DOS ;k fMLd vkijsfVax flLVe dk vk/kkj gSA bldk eryc gS fd tc ge dksbZ dh
cksMZ ;k ekml ds tfj;s foMksat esa nsrs gSa, rc og dek.M DOS ds tfj;s CPU rd igq¡prh gSA bldks
uhps fn;s x;s fuEu vuqlkj le>k tk ldrk gSA
The user GUI
Based OS DOS CPU
You
will probably see a DOS icon on your desktop. If the Icon is missing do the
following.
Introduction Of Ms Dos ( एम एस डोस का परिचय ) -
यह console mode आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम था जिसमे माउस का उपयोग नहीं होता था और न ही इसमें हम ग्राफ़िक्स के साथ कुछ काम कर सकते थे | इसमें बस files के लिए directory बनाई जा सकती थी जिसका भी उपयोग केवल text के लिए हो सकता था dos माइक्रोसॉफ्ट द्वारा खरीद लिया गया इसी वजह से इसे MS DOS के नाम से भी जाना गयkA
बाजार में इसके दो संस्करण(version) प्रचलित था :- 1)MS-DOS 2)PC-DOS "MS-DOS" माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की थी, जबकि "PC-DOS", IBM कंपनी का है जिसका पूरा नाम पर्सनल कंप्यूटर डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम है। ज्यादातर संख्या में एमएस-डॉस संस्करण का ही उपयोग किया जाता था।
डॉस में मुख्य रूप से दो प्रकार की कमांड होते हैं :- 1) आंतरिक डॉस कमांड (Internal DOS Command) 2) बाह्य डॉस कमांड(External DOS Command) 1) आंतरिक डांस कमांड :- यह ऐसे डॉस कमांड होते हैं जो कंप्यूटर को स्विच ऑन करते ही कंप्यूटर बूटिंग के समय अपने आप ही कंप्यूटर में लोड हो जाते हैं और तब तक कंप्यूटर के मेमोरी में बने रहते हैं जब तक कंप्यूटर स्विच ऑफ ना हो जाए। उदाहरण- Copy, Md, Rd, Cd, cls, date, time, Dir, prompt, Del,Echo आदि। 2) बाह्य डॉस कमांड :- यह छोटी-छोटी प्रोग्रामों में स्टोर रहते हैं और यह प्रोग्राम फ्लॉपी डिस्क या हार्ड डिस्क में उपस्थित रहता है। कोई कमांड तभी काम करता है जब उस कमांड के नाम की फाइल फ्लॉपी डिस्क और हार्ड डिस्क में उपस्थित रहता है अन्यथा यह "Bad Command" or "File Name" नाम की संदेश प्रदर्शित करता है। उदाहरण- Compare,tree, diskcomp, sys, undelete, format,unformat, print,edit, backup, restore आदि। यह सब बायोडाटा कमांड के उदाहरण है।
START DOS PROMT DOS dks LVkVZ djuk
1. Click the start button
2. All programmes
3. Accessories
4. Command prompt
इसमे मुखयतः 35 commands होती है, वेसे तो बहुत सी commands है लेकिन यह मुय है-
1. Dir :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List को देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir (enter)
2. Dir/p:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List को page wise देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/p (enter)
3. Dir/w:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List को word wise देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/w (enter)
4. Dir/s :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List तथा directory के अनदर बनी हुयी सब Files / directory को देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/s (enter)
5. Dir/aa:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी files कि List को देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/aa (enter)
6. Dir/ad :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory कि List को देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/ad
(enter)
7. Dir/ah :-इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List को देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir (enter)
8. Dir/on:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List को Ascending order मे देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/on
(enter)
9. Dir/o-n:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List को descending order मे देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/o-n
(enter)
10. Dir/s/p:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List तथा directory के अनदर बनी हुयी सब Files / directory को page wise देख सकते है
Syntax->
C:\ Dir/s/p (enter)
11. Md (Making
Director):- इस command कि मदद से हम dos मे directory बना सकते है
Syntax-> C:\ Md Name
(enter)
12. cd(change Directory):- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी directory के अंदर जा सकते है
Syntax-> C:\ Cd Name (enter)
13. Copy con:- इस command कि मदद से हम dos मे files बना सकते है फाइल को सेव करने के लिए कीबोर्ड पर Ctrl + Z या f6 को press करेंगे
Syntax-> C:\ copy con name (enter)
14. Type:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी files के अंदर जा सकते है
Syntax-> C:\ type Name (enter)
15 . Cd.. :- इस command कि मदद से हम dos मे किसी भी directory के बहार आ सकते है
Syntax-> C:\ cd.. (enter)
16. Cls (Clear Screen) :- इस command कि मदद से हम dos स्क्रीन को खली कर सकते है
Syntax-> C:\ cls (Enter)
17. time:- इस command कि मदद से हम dos मे वर्तामान समय देख सकते है जो भी कंप्यूटर मै सेट होगा साथ ही हम नया टाइम भी सेट कर सकते है time format HH/MM./SS होना चाइये जेसे - 15:20:68
Syntax-> C:\ time (Enter)
18. Exit : - इस command कि मदद से हम dos को बंद कर सकते है Syntax-> C:\ Exit (enter)
Syntax-> C:\ Exit (enter)
20. Ren : -इस command कि मदद से हम dos मे बनि किसी भी files या directory का नाम बदल सकते है
Syntax-> C:\ Ren oldName NewName (enter)
21. Copy :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी किसी एक file को copy कर सकते है
Syntax-> C:\ copy filename filename (enter)
22.Del :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी किसी file या directory को delete कर सकते है
Syntax-> C:\ DEL NAME(enter)
140
23. ver:- इस command कि मदद से हम Windows का version देख सकते है
Syntax-> C:\ ver (enter)
24. Vol :- इस command कि मदद से हम Label देख सकते है
Syntax-> C:\ vol (enter)
25. Label :- इस command कि मदद से हम dos मे Computer Drive का नाम बदल सकते है
Syntax-> C:\ label (enter)
26. Edit :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी किसी file को Readable बना सकते है, यानी की उस फाइल में कोई भी कुझ सुधार नहीं कर पायेगा केवल और केवल उस फाइल को पढ़ पायेगा
Syntax-> C:\ attrib +r filename (enter)
0 Comments